In the second semi-final match between Australia vs Pakistan played on Thursday night, Australia defeated Pakistan by 5 wickets to make it to the final and now they will be played against New Zealand on 14 November. Matthew Wade came like a nightmare for Pakistan in the semi-final match, who snatched the match from Pakistan's custody by hitting 3 sixes in 3 balls. But in this match yesterday, there was a mistake by the umpire and David Warner which could have cost Australia very dearly in this match.
गुरुवार रात खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पकिस्तान को चमत्कारी रूप से 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है और अब उनका मुकाबला न्यूज़ीलैंड से 14 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के लिए मैथ्यू वेड एक बुरे सपने की तरह आए जिन्होंने 3 गेंदों 3 छक्के जड़ते हुए पाकिस्तान की गिरिफ्त से ये मैच छीन लिया। लेकिन कल हुए इस मुकाबले में अंपायर और डेविड वार्नर द्वारा एक ऐसी गलती हुई जो शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में काफी महंगा पड़ सकता था।
#T20WorldCup2021 #AusvsPakSemifinal #DavidWarner